टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश 🙂 🙂
======================================
टीचर – अच्छा तो बच्चों आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी
टीचर – बंटू कबीर दास का एक दोहा सुनाओ
बंटू – कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय
टीचर बेहोश
======================================
मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा “हाथ कंगन तो आरसी क्या” इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या… इसका मतलब जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती…
मास्टर बेहोश…
======================================
टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी वो, कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी 🙂 🙂
टीचर बेहोश
======================================
टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।
😋😋😋😋
======================================
अध्यापक: अच्छा बच्चो यह बताओ की आप सब बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ? गोलू सबसे पहले तुम बताओ.
गोलू: मैडम, मै तो बड़ा होकर DOCTOR ही बनूँगा, फिर मेरे पास एक महल जैसा घर होगा, लम्बी वाली महंगी गाडी होगी, ढेर सारे नौकर चाकर होंगे और कही बाहर घूमने भी जाऊंगा तो हवाई जहाज मे जाऊंगा और सबसे अच्छे 5 स्टार होटल मे ही रुकुंगा.
अध्यापक: अरे गोलू … इतना कुछ बताने को नहीं कहा था, सिर्फ एक लाइन मे जवाब माँगा था.
अध्यापक: अच्छा रेनू तुम बताओ तुम क्या बनोगी.
रेनू: मैडम … “गोलू की पत्नी”.😂😂😂
======================================
टीचर: बंटी … ज़रा मुझे “अपने ही किये पर पानी फेर देना” का हिंदी अनुवाद बताओ.
बंटी: बहुत देर सोचने के बाद … मैडम जी Toilet की FLUSH.😜😂😂😂
======================================
पप्पू – पापा जल्दी नीचे चलो, मेरी क्लास टीचर आपसे मिलने आई है,
संता – अरे तो उनको अंदर बुलाओ,
पप्पू – बुला लिया,
संता – अरे तो उनको चाय के लिए पूछा या नहीं?
पप्पू – मैंने पूछा वो बोली- नहीं बनानी आती, मुझे ही बना के पिलानी पड़ी 🙂 🙂
======================================
टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी
टीचर – पप्पू अपना बैग से सारी किताबें निकाल
पप्पू – निकाल ली मैडम
टीचर – ये किताब किसकी है ?
पप्पू – कागज की है
टीचर – ये तो मुझे भी पता है कागज की है
पप्पू – तो फिर पूछ क्यों रही हो 🙂 🙂
======================================
मैडम – बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया ?
पप्पू – जी सर्दियों में आया था
मैडम – पागल है क्या ? तुझसे किसने कहा ?
पप्पू – मैडम आपकी कसम…
मैंने किताब में फोटो देखी थी उसने कोट पहन रखा था 🙂 🙂
======================================
टीचर – आज मैं तुमसे सवाल पूछुंगी
पप्पू – जी पूछिये
टीचर – आप से मिलकर ख़ुशी हुई ऐसा किसने कहा ?
पप्पू – जी ख़ुशी के पापा ने ख़ुशी की मम्मी से कहा
टीचर बेहोश 🙂 😉
======================================
बापू – तू फेल कैसे हो गया
बेटा – बापू पेपर में सवाल ही ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे
बापू – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?
बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे
जो मास्टर को भी पता नहीं थे 🙂 😉
======================================
मैडम क्लास में आयी
मैडम – बंटी भारत के गवर्नर का नाम बताओ
बंटी – नहीं पता मैडम
मैडम – नालायक वही जो नोटों पे लिखा होता है देखा नहीं क्या
बंटी – ओह्ह वो “सोनम गुप्ता बेवफा है” 🙂 😉
======================================
मैडम डंडा लेके क्लास में आयी
मैडम – पिंकी तू कल स्कूल क्यों नहीं आयी थी
पिंकी – मैडम मैं सपने में जापान पहुँच गयी थी
मैडम – बिल्लू तू कहाँ था कल ?
बिल्लू – मैडम मैं पिंकी को
एयरपोर्ट पे छोड़ने गया था 🙂 😉
======================================
बिल्लू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
पापा – तू डर मत बेटे तू तो शेर का बच्चा है
बिल्लू – मैडम भी यही कहती है
पापा – क्या
बिल्लू – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढता ही नहीं 🙂 😉
======================================
मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो पेपर आने वाले हैं
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ कुछ भी पूछ लो
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू – मिस्त्री ने
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा 🙂 😉
======================================
मामा – बेटा स्कूल से कब आये
बच्चा – अभी आया मामा
मामा – अच्छा बेटा मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
बच्चा – GST
मामा – अबे पागल है क्या
बच्चा – अरे GST मतलब
**Government School Teacher**
मामा बेचारा बेहोश 🙂 😉
======================================
स्टूडेंट(मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है? मैडम ने मासूमियत से जवाब देते हुए बोलीं- तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला के चली जाएगी।
स्टूडेंट- वो हो तो वह सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया।
टीचर गुस्से में अब थप्पड़ दे थप्पड़…
======================================
टीटू: सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते हैं। मैथ्स में क्यों नहीं?
टीचर: ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ ,
नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे
और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।
टीटू: बस सर…समझ गया, हिंदी इंग्लिश ही ठीक है ,मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है।
======================================
टीचर: बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू: जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है।
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।
======================================
टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?😒
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!
टीचर : कौन सी?
संजू : फेसबुक 😂😜
======================================
हद तो तब, सभी पार हो गई….
जब एक लड़का, क्लास में,
मैडम से…..
May I Go To Toilet…..
बोलकर….. मूवी देखने चला गया….!!
======================================
अध्यापक: “संतोष आम खाता हैं” इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया: “Satisfaction is General Account”!!
======================================
शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??
छात्र: मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी..!
टीचर आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बददुआ दी थी..
======================================
मास्टर – कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?
बबलू – गल्फ्रेंड से मिलने गया था .
मास्टर – किस लिये ?
बबलू – येस सर.
मास्टर – मैंने पूछा किस लिये?
बबलू – लिये सर बहुत लिये… 😀
======================================
छात्र :- सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशु दोनों एक साथ आये तो खड़ा रहना है या भागना है?
सर ने इस्तीफा दे दिया!
======================================
टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..
======================================
टीचरः धोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का.. ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.
पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :
टीचर बेहोश :
======================================
संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा = पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.
“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”.
.
पप्पू = राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है.
.
गुरूजी = मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इसका अर्थ बता:-
“बहुनि मे व्यतीतानि, जन्मानि तव चार्जुन.”
.
पप्पू = मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं, सभी का जन्म चार जून को हुआ है.
.
गुरूजी गुस्सा हो गये फिर पुछा :-
“तमसो मा ज्योतिर्गमय”
पप्पु= तुम सो जाओ माँ मैं ज्योति से मिलने जाता हुँ.
.
गुरूजी = अरे गधे, संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:-
“दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा.”
.
पप्पू = दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है.
.
गुरूजी = अरे पागल, तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?
पप्पू = मालूम है ना.
.
गूरूजी = तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.-
हे पार्थ त्वया चापि मम चापि…….!
.
क्या अर्थ है जल्दी से बता.
पप्पू = महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि……..
.
गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही
.
कहते हैं = हाँ, शाबास, बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से……..?
.
पप्पू =
भगवान बोले = अर्जुन तू भी चाय पी ले, मैं भी चाय पी लेता हूँ. फिर युद्ध करेंगे.
गुरूजी बेहोश…………..
======================================
जिंदगी की मुसीबतें उन स्टूडेंट्स का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं,
जो….
बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,
उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे !
======================================
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो अपनी टीचर को मां समझो….
संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा….!!
======================================
अध्यापक – टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो ।
छात्र –मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?
अध्यापक – हां ।
छात्र – अरे छाती कूटा म्हारा जीव लियां बिना थने चैन नी पड़े ? ओ की थारो बाप ढोली चाय ?
अध्यापक बेहोश !…
======================================
ग्रामर की टीचर पप्पू से – “संदीप अब शराब नहीं पीता है।
“इसमें संदीप क्या है ??
.
पप्पू – इसमें संदीप माता रानी का भगत है और
उसने नवरात्रा रखा हुआ है।
======================================
टीचर : 1869 में क्या हुआ ?
सुरेश :- गांधीजी का जन्म!
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे ..
टीचर :- पप्पू तु बोल.. 1872 में क्या हुआ…?
पप्पू :- गांधीजी ३ साल के हो गए… मैं भी बैठू क्या?
======================================
अध्यापक: अकबर कौन था?
पप्पू: अकबर Gay tha
अध्यापक:- क्या? तुम पागल हो गए हो? बताओ ऐसा क्यों लगता है तुम्हे?
पप्पू:-
हम सबने सुना है…
लैला – मजनू,
हीर – राँझा,
सोनी – महिवाल,
रोमियो – जूलिएट
बस केवल…
अकबर – बीरबल !
अध्यापक बेहोश!
======================================
कानपुरिया धमाका
टीचर (लड़के से) : “काहे बे… कल स्कूल काहे नहीं आए…..??”
लड़का : “काहे… कल जौ आये रहें… उनका कलेक्टर बना दिए हो का…??”
======================================
टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट : “सर, हाथी।
टीचर : “नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
स्टूडेट : “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।
टीचर : “शाबाश।
लिखो बच्चो ‘हाथी’।
======================================
अध्यापक: किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
छात्र: परीक्षा कक्ष!
अध्यापक: बेहोश!
======================================
मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा: मास्टरजी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी: भइया, हम गणित के अध्यापक हैं।
दाल हमने ‘मान ली’ है।
======================================
एक बार प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी गहरी नींद मे सो रहे थे
तभी कलेक्टर साहब आ गये
मास्टर जी पकडे गये
बहुत देर उठाने के बाद तब
मास्टर की नींद खुली और बोले
बच्चों कुंभकर्ण ऐसे सोता है
इसे कहते है गतिविधि आधारित शिक्षण…!
कलक्टर साहब सन्न….
मास्टर से बचकर रहना रे ….
======================================
एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..✔
एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……
टीचर ने सब लडको से पूछा ….
जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..
टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …
लड़का बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ……..
======================================
क्या अजीब संयोग है..
स्कूल में हाजिरी लेते लेते अचानक कलम रुक गयी.
लड़की का नाम था “परिधि व्यास”
मैने कहा:
क्या खूब “ज्यामितीय” नाम है !
बेटी… तुम्हारे पापा का नाम…..?
वो बोली : जी….”आधार” चंद्र व्यास ।
और मम्मी…..?
वो बोली : जी…..”त्रिज्या” व्यास ।
और भाई….?
वो बोली : जी “कर्ण” व्यास ।
फिर तो परिवार में “रेखा” और “बिंदु” भी होंगी ?
वो शरमाकर बोली, जी “दोनों” बुआजी हैं मेरी !!
======================================
शरारती बच्चा: मास्टरजी एक सवाल पूछें
मास्टर जी: हाँ हाँ पूछो।
बच्चा: हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे?
मास्टरजी: बेवकूफ, हाथी फ्रीज में नहीं जा सकता है ।
बच्चा:
मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है,
पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को अंदर डाल देंगे
बच्चा: एक सवाल और पूछूँ ।
मास्टरजी: हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा: गधे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?
मास्टरजी: पहले फ्रीज खोलेंगे और गधे को उस में रख देंगे ।
बच्चा:
गलत जवाब,
पहले हाथी को बाहर करेंगे
फिर गधे को फ्रीज में रखेंगे
बच्चा: एक सवाल और पूछूँ?
मास्टरजी: हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा:
बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी जानवर एवं जीव-जन्तु आए
परन्तु एक जानवर नहीं आया ।
उसका नाम बतलायें ?
मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा :
फिर गलत जवाब,
गधा पार्टी में नहीं आया
क्योंकि गधे को तो हमने फ्रीज में बंद कर दिया था
बच्चा: एक सवाल और पूछूँ ?
मास्टरजी: (गुस्से से) बोल हरामजादे ।
बच्चा: रास्ते में एक नदी है
जिसमें एक खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए पुल भी नहीं है,
आप नदी कैसे पार करोगे ?
मास्टरजी: मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !
बच्चा: फिर गलत जवाब ।
मास्टर: बोल, कैसे ?
बच्चा: मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से आपको मिलेगी,
तबतक तो आप नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।
मास्टर: मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा:
मास्टरजी! आपकी इतनी फटती क्यों है?
आपको तो पता है कि सभी जीव-जानवर
बंदर की Birthday पार्टी में गए हुए हैं
तो मगरमच्छ नदी में कैसे आ जाएगा 😀 😛
मास्टरजी बेहोश हो गए
======================================
छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..
छात्र– 10 रात्रि
टीचर — 10 कैसे
छात्र- 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि.
टीचर अभी तक कोमा में हे।
======================================
टीचर: जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?
शिष्य: कुछ भी कह दो साले को!
कौनसा सुनाई देता है!!
======================================
छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र……
सेवा मे..
श्रीमान मास्साब..
माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड
माहानुभव,
तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रई सो अलग || जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बडो अछछो रहतो और अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै |||||||
तुमाओ
आग्याकारी शिष्य,
“कलुआ”
======================================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें