Welcome to Jokes in Hindi

गुरुवार, फ़रवरी 25, 2021

Latest Jija sali jokes in hindi - जीजा साली जोक्स

 जीजा साली का एक अनोखा रिश्ता होता है इसमें प्यार भी होता है और इस रिश्ते में नोकझोंक और हंसी मजाक हमेशा चलता रहता है ! कभी जीजा साली को चिढ़ाता है तो कभी साली जीजा को चिढ़ाती है, !

इसी रिश्ते को ध्यान में रखते हुए हम लोग आपके लिए Jija sali jokes in hindi और Jija sali jokes images लेकर आए हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे !

Latest Jija sali jokes in hindi - जीजा साली जोक्स


जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था :

जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..

साली – जीजू आप बड़े वो हो..

जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?आखिर क्या use करती हो ?

साली – फोटोशॉप ? ?जीजा बेहोश ? 

Jija sali jokes in hindi


=========================================

औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं ! 

कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा..“साली तो आधी घर वाली होती है ”

अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है..

ऐसा कोई करता है क्या ??

=========================================

साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ... ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है?

जीजा: क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं...

=========================================

यदि आप सोचते हैं कि काश आपकी शादी आपकी साली से हुई होती...

तो यकीन मानिए आपके साढ़ू भाई भी बिलकुल ऐसा ही सोचते होंगे...

=========================================

मियां बीवी छत पे सो रहे थे...

आचानक बीवी रोमांटिक मूड में बोलीसुनो जी आप तो मुझे 'किस' भी नहीं करते...

पति- अरे डार्लिंग अभी नहीं कर सकता

बीवी- क्यों ?

पति- वो तुम्हारी बहन की शादी होने वाली है ना...

बीवी- हां तो ?

पति- तो आज कल उसे किस की प्रैक्टिस करा रहा हूं...

बीवी बेहोश.

=========================================

सुहागरात को जीजा दूध पीकर साली से बोला- 

यह कैसा दूध है,

साली- वो केसर खत्म हो गया था, तो मैंने आपकी पॉकेट से,विमल पान मसाला निकालकर डाल दिया,

क्योंकि इसके दाने-दाने में है केसर का दम 

=========================================

जीजा: अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ. यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुआ? 

साली: एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं.

=========================================

जीजा साली से रोमांटिक होकर कहता है… 

जीजा- साली साहिबा, अगर मैं तुम्हें सिर्फ किस करके छोड़ दूं तो तुम क्या समझोगी? 

साली- मैं समझूंगी जीजू एकदम पागल है. बेचारा बैंकाक गया और सिर्फ एयरपोर्ट से ही वापस लौट आया!!

=========================================

जीजा: तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हो? 

साली: क्यूंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है 

जीजा: ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.😘😎

=========================================

साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे घूरने लगा. 

साली ने रोमांटिक अंदाज में कहा – “क्या इरादा हैं?” 

जीजा ने पास आकर उसे जोर से दो थप्पड़ मारा और बोला “मेरे गर्म पानी से क्यों नहाई” ???

=========================================

आजकल के पेरेंट्स एक लड़का और एक लड़की के बाद पूर्ण परिवार कह देते हैं… 

हमें डर हैं कि भविष्य में ‘साली‘ नाम की सुंदर प्रजाति लुप्त न हो जाए. ???

=========================================

साली – जीजा जी गवर्नमेंट ने वोटिंग के लिए 18 साल और शादी के लिए 21 साल क्यों रखा हैं? 

जीजा – गवर्नमेंट को पता हैं कि देश संभालना आसान हैं लेकिन बीवी को नही… ??

=========================================

साली – जीजा जी, ऑफर और लोफ़र में क्या अंतर होता हैं… 

जीजा – अगर तुम मुझे I Love You बोलो तो ऑफर… अगर मैं तुम्हें I Love You बोलूँ तो लोफ़र… ???

=========================================

एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया ससुराल पहुंचने के बाद उसने प्लान बनाया कि आज चिकन खाना है पप्पू ने साली साहिबा से कहा आज शाम को चिकन बना लेना !


साली ने चिकन बनाया😜😛😀 ...............!


पप्पू साली साहिबा मुर्गे की टांग कहां है !

साली- मुर्गा लंगड़ा था

जीजा -और कलेजा कहां है

साली -वह तो मुर्गी ले गई ना

जीजा -दिमाग कहां है

साली-अरे जीजू मुर्गा शादीशुदा था इसलिए दिमाग नहीं था !

=========================================

छोटी सिस्टर बड़ी सिस्टर से कहती है क्यों जी जी आप तो कहती थी कि जीजाजी बड़े कंजूस है !

फिर इतनी सारी शॉपिंग आप कहां से करती हैं !😜

बड़ी बहन -जैसे ही मैं उनसे मायके जाने की जिद करने लगती हूं वह फटाफट मेरी ट्रेन का किराया और खर्चे के रुपए हाथ में थमा देते हैं फिर क्या मैं😀😀 शॉपिंग चली जाती हूं !

=========================================

साली-जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे

जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा !

साली😜 -चूहा क्यों बनना चाहते हो

जीजाजी 😜 -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ चूहों से डरती है !

=========================================

जीजा  ने अपनी साली से पूछा .................?

अच्छा साली यह बताओ कि तुम्हारे शहर में सबसे ज्यादा मशहूर चीज कौन सी है.......?

साली 😜😛ने बोला-- जियाजी जो सबसे मशहूर चीज थी उसे तो आप शादी करके ले गए !

=========================================

साली जीजा से पूछती है .........?

जीजा जी क्या गजब कर रहे हो 5 साल में 6 बच्चे क्या कर रहे हो आप ......?

जीजाजी 😜-अरे मैं तो खुद ही परेशान हूं लेकिन आप ही लोगों ने तो बोला था कि मेरी बेटी को कभी खाली पेट मत रखना तो मैंने वैसा ही किया एक भी महीना 😜😛खाली पेट नहीं है !

=========================================

होली का त्यौहार था जीजा साली को रंग लगाने के लिए बेकरार हो रहा था

जीजा 😜😛ने साली से कहा .............?

मैं तुम्हें कौन सा रंग लगाऊ .................लाल पीला हरा नीला ......................?

साली कोई भी लगा दो जीजाजी पर मुंह मत काला 😜करना !

=========================================

साली जीजा से क्या कर रहे हो आप.......................?

जीजा कुछ नहीं मक्खियां 😜मार रहा हूं

साली फिर कितनी मार दी

जीजा तीन मेल मक्खियां और दो फीमेल

साली आपको कैसे पता

जीजा -😜😛3 शराब की बोतल से चिपकी हुई है और दो फोन से.......!

==========================================

पप्पू 😜😛बड़ी धीरे-धीरे फोन पर बातें कर रहा था

इतने में पीछे से बीवी आ गई इतनी धीमी आवाज में किस्से रात को बातें कर रहे हो

पप्पू -😜अरे बहन है बीवी तो इतना धीरे क्यों बात कर रहे हो पप्पू तेरी बहन है

=============================================

जीजा साली 😛से यदि तुम मुझसे शादी कर लो तो मैं तुम्हारी छोटी से छोटी आवश्यकताओं को पूरा करूंगा 

साली -लेकिन बड़ी 😛आवश्यकताओं के बारे में क्या होगा !

=============================================

साली जीजा से इस पुस्तक में लिखा है कि जिनके बाप मूर्ख होते हैं उनके बच्चे विद्वान होते हैं

और जिनके बाप विद्वान होते हैं उनके बच्चे मूर्ख होते हैं

पीछे से पत्नी कहती है.😜😛😜😛..............?

चलो एक चिंता तो खत्म हुई अपना बेटा विद्वान बनेगा !

=================================================

साली 😜-जीजाजी हरी साड़ी मुझ पर कैसी लग रही है

जीजा - 😜मुझे तो ऐसा लग रहा है

जैसे 😜😛घास में भैस चर रही हो ............................!

=================================================

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें