Welcome to Jokes in Hindi

गुरुवार, फ़रवरी 25, 2021

Funny Jija Sali Jokes Chutkule in Hindi

 जीजा साली पर बने जोक्स की इन दिनों इन्टरनेट पर भरमार हैं. यहाँ आपको कई तरह के जोक्स मिल जाएंगे लेकिन ये जरूरी नहीं कि सभी जोक्स को पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आए. इसमें से कुछ जोक्स फ़ालतू भी होते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ बेहद फनी और शानदार जीजा साली के जोक्स लाए हैं. हमारा दावा हैं कि इन्हें पढ़कर आप हंस हंस के लोट पोट हो जाएंगे. तो चलिए देर किस बात की फटाफट इन जोक्स को पढ़ डालते हैं.


Funny Jija Sali Jokes Chutkule in Hindi 

एक लड़का लड़की को देख कर बोलता है,

लड़का : क्या माल लग री हो,

लड़की : माल तो हूँ मै पर तेरे जीजू की!

=================================================

संता बड़ी धीरे धीरे फोन पे बात कर रहा था,

बीवी – इतनी धीमी आवाज में किससे..बात कर रहे हो ?

संता – अरे बहन है,

बीवी – तो इतना धीरे क्यों बात कर रहे हो ?

संता – तेरी बहन है! 🙂 😜😜

=================================================

Funny Jija Sali Jokes Chutkule in Hindi


साली अपने जीजा से : प्यार कब होता है ?

जीजा : प्यार तब होता है जब राहू, केतु, और शनि की दशा खराब हो, आपका मंगल कमजोर हो और भगवान् मजे लेने के मूड में हों

=================================================

राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को 6000 rs की सहायता देने की घोषणा की

और इधर गाँव में –

साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?

जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,

साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी

जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी

बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ 😉💖


=================================================

पत्नी चिल्ला कर बोली – आज शाम को जल्दी घर आ जाना

पति – क्यों कुछ खास है क्या ?

पत्नी – मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं

पति – मेरा दिमाग मत खाओ,

मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?

पत्नी – मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं

पति खुश होकर – अरे डार्लिंग,

तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार

पक्का टाइम से आ जाऊँगा 🙂😜😜😜😜


=================================================

साली को देखकर जीजा ने ना जाने क्या सोचा…

और मन ही मन सास ससुर से पूछ डाला….

सुनो ससुर जी…

आपके यहां रसगुल्ला था तो हमें दहीबड़ा क्यों पकड़ा दिया। 😜😜😜😜

बेचारा जीजा

=================================================

जीजा और साली सुनसान जंगल से जा रहे थे..

साली – जीजाजी, कहीं आप इस मौके का फायदा उठा के मेरे साथ ज़बरदस्ती तो नही करोगे ना..?? ?

जीजा – दिखता नही की मेरे एक हाथ में बकरी और डंडा है , और दूसरे हाथ में मुर्गी रस्सी और बाल्टी है.. मैं कैसे कुछ कर सकता हूँ…. ??

साली – क्यों नही कर सकते… अगर आप डंडा गाड़ के रस्सी से बकरी को बाँध दो , और बाल्टी को उल्टा करके मुर्गी के ऊपर रख दो तो आप सबकुछ कर सकते हो…. मुझे तो आपसे सच में बहुत डर लग रहा है… ??

जीजा – बहाण की लवडी… 

देकई मानेगी…

=================================================

संता: यार बंता साली और बीवी में क्या अंतर होता है?

बंता: देख भाई साली ब्यूटी होती है तो बीवी डयूटी, 

साली पेंशन की तरह होती है और बीवी टेंशन की तरह...

साली फ्रेश केक जैसे होती और बीवी अर्थ क्वैक यानि भूकंप...


Read More .... 

=================================================

जीजा साली से…

मैं भी ना बहुत बड़ा मुर्ख था जो तुम्हारी बहन से शादी की,

साली : हाँ और अंधे भी थे, क्यूंकि बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी आपकों…

=================================================

जीजा तुम गर्ल्स इतनी ब्यूटीफुल क्यों हो — साली क्यूंकि भगवान् ने हमें अपने हाथों से बनाया है

जीजा ले, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था….

=================================================

लल्लू की बीवी राधा आधी रात को सुनो जी, भूकंप आ रहा है! सारा घर गिर रहा है! 

लल्लू : सो जा कांति , तू फिक्र मत कर, घर गिरेगा तो मकान मालिक का, हम तो किरायेदार हैं! 

राधा बेहोश..

=================================================

पप्पू – भाई कल सर्कस देखने चलेंगे

भोलू – मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा

पप्पू – अगर तेरी बीवी और साली दोनों

शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा


भोलू – भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा,

आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं

=================================================

जूता चुराने की रस्म के दौरान पहली साली बोली – ‘जीजू चाहे कुछ भी हो जाए मैं 1100 लुंगी.’

फिर दूसरी साली सामने आई और बोली ‘जिउ मैं तो 1800 लूंगी.

इतने में पीछे से सांता चिल्लाया और बोला ‘अरे लेना ही हैं तो नोकिया 2100 लो. उसमे एफएम भी हैं.

=================================================

जीजा: सुनो जरा. 

साली: चुप जिजु, खाते टाइम बात नहीं करते, खाने के बाद 

साली: अब बोलो 

जीजा: तेरी प्लेट में कॉक्रोच था, और बन ले हीरोइन!

=================================================

जीजू: तुम चायनीज जैसी क्यों दिखती हो? 

साली: मेरे डैड चायनीज के थे. 

जीजू: वो कहा है? 

साली: मर गए. 

जीजा: ओह! आखिर चाइना का माल था, चलता भी कितना!

=================================================

साली: आप इस घर के दामाद है. हम आपक लिए आग पे चल सकते है.

जीजा: क्या तुम मेरा बिल भर के आ सकती हो? 

साली: क्या? धुप देखी है कितनी तेज़ है?

=================================================

पप्पू की वाईफ रोमांटिक मूड मे थी

पूरे बैड पर बाँहे फैला कर लेट गयी,,

और पप्पू से बोली कुछ समझे?

पप्पू- समझ गया आज तू पूरे बैड पर सोना चाहती है न डायन

=================================================

पापा- बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी ?

बेटी- शादी...

पापा- गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!

=================================================

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए! तुम मां से मिलकर देखो

प्रेमी बोला- नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाए कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती


पति- तुम्हारी ये रोज रोज की फरमाइश से परेशान होकर मैं आत्महत्या ना कर लूं

पत्नी- आप भी ना रुला कर मानेंगे, चलो अब एक अच्छी से सफेद साड़ी दिला दो बस, वरना तेरहवीं में क्या पहनूंगी

=================================================


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें